वाराणसी: नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने आज करसड़ा स्थित वेस्ट टू कम्पोस्ट प्लांट का निरीक्षण किया गया, जहॉ कूड़े से खाद का निर्माण किया जाता है। नगर आयुक्त द्वारा पूरे प्लांट का गहन निरीक्षण कर कूड़े के निस्तारण (प्रोसेसिंग) का अवलोकन किया गया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश घायल
नगर आयुक्त द्वारा प्लांट के निरीक्षण में निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन इस प्लांट पर आने वाले कूड़े का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाय, बैकलाग की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। उसके बाद नगर आयुक्त द्वारा शंकुलधारा कुण्ड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में निर्देशित किया गया कि इस कुण्ड के आस-पास अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जाय, कुण्ड के चारो तरफ फेन्सिंग करायी जाय, जिससे कुण्ड में किसी प्रकार की गन्दगी लोगों के द्वारा न डाली जाय।
यह भी पढ़ें: अतुलानंद से कचहरी चौराहा और चौका घाट से मैदागिन चौराहा तक विद्युत पोल शिफ्टिंग, डक्टिंग और भूमिगत कार्य किया जाएगा
नगर आयुक्त द्वारा जलकल की बाउन्ड्री के तरफ कुण्ड के सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु किसी योग्य आर्किटेक्ट का चयन करने हेतु निर्देशित किया गया। उसके पश्चात नगर आयुक्त द्वारा जलकल परिसर में संचालित स्मार्ट ट्रान्सफर स्टेशन का अवलोकन किया गया तथा निर्देशित किया गया कि इस ट्रान्सफर स्टेशन को सुचारू रूप से नियमित संचालित किया जाय।
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में फरियादियों की सुनी समस्याएं
नगर आयुक्त द्वारा अस्सी घाट का निरीक्षण किया गया, जिसमें वहॉ पर पार्किंग की सम्भावनाओं का अवलोकन किया गया, जिससे यातायात व्यवस्था ठीक हो सके, साथ ही अस्सी घाट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एस0के0 चौधरी, सहायक अभियन्ता कपीश बुधेलिया, जोनल स्वच्छता अधिकारी संदीप भार्गव, वाराणसी वेस्ट सोल्युशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज भाटी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: सीएमओ ने किया चिकित्सा प्रमाणन, अब पैरा ओलंपिक में दिखाएंगे प्रतिभा

No comments:
Post a Comment