वाराणसी: किसानों भाईयों को समय से गुणवत्ता युक्त बीज की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु शनिवार को चिरईगांव विकास खंड के सभागार में उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों में से 140 किसानों को सरसों, 19 किसानों को चना, 25 किसानों को मटर, तीन किसानों को मसूर मिनीकिट निशुल्क वितरित किया गया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी ने रचा कीर्तिमान: 24 घंटे में 1,02,446 महिलाओं की स्तन कैंसर जाँच
मिनीकिट निशुल्क वितरण कार्यक्रम अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए देश के अन्नदाता किसान भाइयों को पहले सशक्त बनाना पड़ेगा। इसी मुहिम के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा किसान भाइयों को उच्च गुणवत्ता के दलहनी एवं तिलहनी बीज निशुल्क वितरित किए जाने का कार्यक्रम किया जा रहा है। किसान भाइयों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कृषि विभाग से जुड़कर योजनाओं का लाभ लेते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाने में सरकार का सहयोग करें.
यह भी पढ़ें: 4 अक्टूबर से बदल गया बैंक Cheque क्लियरेंस का नियम, फटाफट होगा ये बड़ा काम
इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री के द्वारा अवगत कराया गया कि अन्नदाता भाइयों को खेती किसानी की नई तकनीकी से जोड़ने तथा उनके उपज का उच्च मूल्य दिलाने के लिए सरकार की तरफ से यू0पी0 एग्री योजना लाई जा रही है, जिसके तहत बुंदेलखंड एवं पूर्वांचल के 500 अन्नदाता किसान भाइयों को भारत से बाहर विदेश में भेज कर कृषि की नवीन तकनीकी सीखने का अवसर दिया जाएगा। साथ ही उत्तर प्रदेश के किसानों को विश्व के बाजार से जोड़कर उनके उत्पाद का उच्च मूल्य दिलाते हुए किसान भाइयों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर दो समुदायों में विवाद, तहरीर पर दो नामजद; गिरफ्तार
इस कार्यक्रम मे अपर कृषि निदेशक (तिलहन) अनिल कुमार पाठक द्वारा किसानों से अपील किया गया कि तिलहनी फसल के अच्छे उत्पादन हेतु सल्फर का प्रयोग किया जाना आवश्यक होता है, किसान भाइयों से मेरी अपील है कि बुवाई के समय एनपीएस उर्वरक का उपयोग करे। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस के साथ साथ सल्फर भी पाया जाता है। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल, जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह, मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, मंडल अध्यक्ष श्रीप्रकाश राजभर एवं कमलेश मौर्य, भाजपा नेता रविशंकर श्रीवास्तव सहित सैकड़ो कृषक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप बरामद
No comments:
Post a Comment