Latest News

Saturday, October 04, 2025

मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर दो समुदायों में विवाद, तहरीर पर दो नामजद; गिरफ्तार

वाराणसी: मंदिर के पुजारी संजय प्रजापति ने आरोप लगाया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर धमकी दी और पलायन करने की बात कही। उन्होंने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस मामले में तहरीर के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।


यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप बरामद

वाराणसी जिले के थाना. दशाश्वमेध क्षेत्र के मदनपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि कुछ लोग मंदिर पहुंचे और लाउडस्पीकर की आवाज तेज होने पर आपत्ति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: बरेली में 48 घंटे तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद; योगी सरकार ने जारी किया आदेश

मंदिर के पुजारी संजय प्रजापति ने आरोप लगाया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर धमकी दी और पलायन करने की बात कही। उन्होंने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

यह भी पढ़ें: कैंट रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट पर खुलेगा आरक्षण काउंटर, होगी सहूलियत

इस मामले में दशाश्वमेध थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है। मंदिर के पुजारी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: NCRB रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश के मुकाबले यूपी में अपराध एक चौथाई कम

No comments:

Post a Comment