वाराणसी: लंका पुलिस ने लौटूबीर मंदिर के पास से शातिर चोर को पकड़ा। उसके पास से मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार शातिर चोर नशे का आदी है। सामान चोरी कर औने-पौने दामों में बेचता था। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
यह भी पढ़ें: बरेली में 48 घंटे तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद; योगी सरकार ने जारी किया आदेश
पुलिस को सूचना मिली कि लौटूबीर मंदिर के पास एक युवक चोरी के मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप बेचने की फिराक में है। सूचना पर सक्रिय हुई लंका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान हिमांशु उपाध्याय निवासी ग्राम जखनी, थाना राजातलाब के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: कैंट रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट पर खुलेगा आरक्षण काउंटर, होगी सहूलियत
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी लत को पूरा करने के लिए मोबाइल, टैबलेट व लैपटॉप चोरी कर औने-पौने दाम में बेच देता है। गिरफ्तारी के समय भी वह चोरी के सामान को बेचने की फिराक में था।
यह भी पढ़ें: NCRB रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश के मुकाबले यूपी में अपराध एक चौथाई कम
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी, एसआई शिवाकान्त शर्मा, पवन कुमार सिंह, सिद्धांत राय, आरक्षी प्रमोद कुमार और सत्येंद्र कुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: आई लव मुहम्मद’ पोस्टर से जुड़ी गिरफ़्तारियों के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल
No comments:
Post a Comment