Latest News

Tuesday, October 07, 2025

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करना अब आसान नहीं

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाना चाहिए। यह फैसला पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए दिया गया है।


यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए देश के अन्नदाता किसान को पहले सशक्त बनाना होगा-अनिल राजभर

क्या है पूरा मामला

पत्रकार अभिषेक उपाध्याय के खिलाफ यूपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पत्रकार को उसके विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान के अनुच्छेद 19(1) से सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी ने रचा कीर्तिमान: 24 घंटे में 1,02,446 महिलाओं की स्तन कैंसर जाँच

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सरकार की आलोचना के लिए किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए।– पत्रकारों को उनके विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता प्राप्त है।– लोकतंत्र में मीडिया की स्वतंत्रता आवश्यक है, और सरकार की आलोचना को अपराध नहीं माना जा सकता।

यह भी पढ़ें: 4 अक्टूबर से बदल गया बैंक Cheque क्लियरेंस का नियम, फटाफट होगा ये बड़ा काम

पत्रकारों के लिए राहत

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को पत्रकारों की स्वतंत्रता के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है। यह आदेश सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकारों के खिलाफ दायर मुकदमों पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें: मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर दो समुदायों में विवाद, तहरीर पर दो नामजद; गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment