वाराणसी: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गाजीपुर के नोनहरा थाने में सीताराम उपाध्याय की पिटाई से मौत के मामले में संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ  एफआईआर एफआईआर तथा मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा दिए जाने की मांग की मांग की है.
अपने पत्र में उन्होंने कहा कि सीताराम उपाध्याय की मौत के मामले में अब तक आए तथ्यों से उनकी मौत पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठी चार्ज में किया जाना प्रमाणित दिखता है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने इस मामले में अब तक ना तो कोई एफआईआर दर्ज किया है और ना ही कोई समुचित कार्यवाही की गई है. अमिताभ ठाकुर ने इसे अत्यंत गंभीर घटना बताते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल एफआईआर और 50 लाख मुआवजा की मांग की है.
 
 

 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment