Latest News

Saturday, September 20, 2025

सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त सख्त, दो सेनेटरी सुपरवाइजरों को किया निलम्बित

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो सेनेटरी सुपरवाइजरों बासुकीनाथ पाठक और जयप्रकाश को निलम्बित कर दिया गया। बासुकीनाथ पाठक दशाश्वमेध जोन अन्तर्गत जंगमबाड़ी एवं रामापुरा क्षेत्र में तैनात थे तथा जयप्रकाश दुर्गाकुण्ड क्षेत्र में तैनात थे। दिनांक-09 सितम्बर को नगर आयुक्त एवं जोनल अधिकारी के द्वारा दशाश्वमेध जोन अन्तर्गत जंगमबाड़ी एवं रामापुरा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में कही स्थानों पर गन्दगी पायी गयी तथा कूड़े का उठान समय से नही कराया गया था। 

यह भी पढ़ें: स्वच्छता पखवाड़ा में महापौर ने नदेसर, जगतगंज, पिशाचमोचन वार्ड में लगाया झाड़ू

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा सेनेटरी सुपरवाइजर बासुकीनाथ पाठक को कार्य में सुधार लाये जाने की चेतावनी दी गयी तथा जोनल अधिकारी मृत्युजंय मिश्रा को इनके कार्य की निगरानी हेतु निर्देशित किया गया। जोनल अधिकारी द्वारा नियमित रूप से इन क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, परन्तु सेनेटरी सुपरवाइजर के कार्यो में सुधार नही पाया गया। जोनल अधिकारी द्वारा सेनेटरी सुपरवाइजर के कृत्य की आख्या नगर आयुक्त को प्रेषित की गयी, जिस पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा निलम्बित कर दिया गया तथा जॉच अधिकारी अपर नगर आयुक्त सविता यादव को बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें: दम हो तो अकेले-अकेले मिलो! इंटरनेट मीडिया पर इंस्पेक्टर की चेतावनी, वकीलों ने भी भरी हुंकार

वहीं आज नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा दुर्गाकुण्ड क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पाया गया कि दुर्गाकुण्ड मंदिर के आस-पास, संकट मोचन रोड के बगल में स्थित सुलभ शौचालय के बगल में गंदगी पायी। इसी प्रकार क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा बताया गया कि दुर्गाकुण्ड सी0एम0ओ0 आफिस, गुरूधाम चौराहे से रजपुरिया आदि क्षेत्रों में भी जगह-जगह गंदगी एवं कूड़े का उठान नही होता पाया गया। 

यह भी पढ़ें: मंत्री अनिल राजभर ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के दौरान रक्तदान किया

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सेनेटरी सुपरवाइजर जयप्रकाश को निलम्बित कर दिया गया, तथा जॉच अधिकारी अपर नगर आयुक्त सविता यादव को बनाया गया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा सभी सेनेटरी सुपरवाइजरों को सचेत किया गया है कि वे अपने तैनाती क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहें, तथा सफाई करातें रहें, निरीक्षण में यदि कहीं गन्दगी पायी जाती है तो तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने चिरईगांव पंचायत सचिवालय का किया लोकार्पण

No comments:

Post a Comment