वाराणसी: कचहरी परिसर में दारोगा मिथिलेश कुमार प्रजापति की पिटाई के बाद भले ही मामला शांत नजर आ रहा है, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर भीषण जंग चल रही है। एक अधिवक्ता के द्वारा मीडिया में दिए गए बयान में पुलिस को पीटने का दम भरते नजर आ रहे तो, वहीं कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हुए ललकारते नजर आ रहे है कि दम हो तो कचहरी के बाहर अकेले –अकेले मिलो तो समझ आ जाएगा।
यह भी पढ़ें: मंत्री अनिल राजभर ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के दौरान रक्तदान किया
अगर इंटरनेट मीडिया पर चल रही जंग पर रोक न लगी तो वह स्थिति आने से
कोई रोक नहीं पाएगा जब खाकी और काली वर्दी एक दूसरे की जान लेने पर आमादा नजर आएंगे।
दारोगा और वकीलों का विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है, पुलिस और वकील एक-दूसरे को देख लेने पर उतारू नजर आने लगे है। वहीं
वकीलों का एक धड़ा भी अब खाकी वर्दी की धमकी को वायरल होते देखकर हुंकार भरता नजर
आ रहा है। दोनों ही पक्षों के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने चिरईगांव पंचायत सचिवालय का किया लोकार्पण
वहीं दूसरी ओर एक दिन पूर्व कचहरी में वकीलों की पिटाई से गंभीर रूप
से घायल दारोगा मिथिलेश प्रजापति को न्याय दिलाने के लिए गुरुवार को उनका पूरा
परिवार साथ खड़ा नजर आया। पत्नी अनीता की अगुवाई में परिजन की बोल फूटी तो एक ही
स्वर सुनाई पड़े कि कचहरी में जिसने भी
कानून को हाथ में लिया उसकी गिरफ्तारी की जाए। चादर पर बैठ धरना देने के के सवाल
पर बोलीं कि आग्रह लेकर आई हूं, पुलिस कमिश्नर मोहित
अग्रवाल के आश्वासन पर उन्हें भरोसा है, जिसके टूटने पर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार
लगाने का विकल्प खुल जाएगा।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; नौकरी पर जाने के एक हफ्ते बाद आई मौत की खबर
घायल दारोगा मिथिलेश की पत्नी अनीता, उनके ससुर राजाराम प्रजापति, सास कमला देवी, जेठ संजय प्रजापति, देवेंद्र (अनीता के भाई) अमित (भांजा)
के साथ सुबह साढ़े 10 बजे सीपी से मिलने पुलिस मुख्यालय
पहुंची। सीपी नहीं मिले तो परिजन पोर्टिको में बैठ गए, जिसकी भनक पर एडीसीपी नीतू धमक पड़ी।
यह भी पढ़ें: विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीएम योगी ने की राज्यस्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत
वह स्वजन को समझा रहीं थी, तभी पहुंचे पुलिस कमिश्नर पीड़ित परिवार
को चैंबर में बुलाकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने और सुरक्षा बंदोबस्त का
भरोसा दिए। अनीता ने भावुक शब्दों में कहा कि घटनाक्रम से वर्दी आहत हुई है। पति
की पिटाई से मेरी अंतरात्मा को गहरी चोट लगी है। इसलिए चाहती हूं कि दोषियों को
सजा मिले और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
No comments:
Post a Comment