Latest News

Saturday, September 20, 2025

स्वच्छता पखवाड़ा में महापौर ने नदेसर, जगतगंज, पिशाचमोचन वार्ड में लगाया झाड़ू

वाराणसी: महापौर अशोक कुमार तिवारी ने नदेसर, जगतगंज, पिशाचमोचन वार्ड में स्वंय झाड़ू लगाकर सफाई की गयी। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस से महात्मा गॉधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के तहत महापौर ने अभियान में सम्मिलित होकर सफाई की।


यह भी पढ़ें: दम हो तो अकेले-अकेले मिलो! इंटरनेट मीडिया पर इंस्पेक्टर की चेतावनी, वकीलों ने भी भरी हुंकार

महापौर सबसे पहले नदेसर वार्ड में, उसके पश्चात जगतगंज तथा फिर पिशाचमोचन वार्ड में सक्रिय भागीदरी के साथ सड़कों, गलियों की सफाई की गयी। पिचाशमोचन क्षेत्र में कुण्ड के पास तर्पण करने वालों के द्वारा काफी गन्दगी देखी गयी तथा तत्काल क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक को सफाई कराने के निर्देश दिये गये। महापौर ने पिचाशमोचन कुण्ड की सफाई कराने के निर्देश दिये गये तथा कुण्ड के आस पस अवैध रूप से लगी झुग्गियों तथा अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये गये। 

यह भी पढ़ें: मंत्री अनिल राजभर ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के दौरान रक्तदान किया

निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त सविता यादव, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, मुख्य अभियंता नगर निगम आर के सिंह, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध मृत्युंजय नारायण मिश्रा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीनाथ शर्मा, श्रवण गुप्ता, सुशील गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सोनकर तथा नगर निगम के अन्य अधिकारीगण व क्षेत्रीय नागरिक के साथ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने चिरईगांव पंचायत सचिवालय का किया लोकार्पण

No comments:

Post a Comment