Latest News

Thursday, September 18, 2025

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने चिरईगांव पंचायत सचिवालय का किया लोकार्पण

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव के चिरईगांव ग्रामसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर ने नवनिर्मित पंचायत सचिवालय का लोकार्पण किया। इसके साथ ही श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के 163 लाभार्थियों को सिलाई मशीन, टूलकिट और चेक का वितरण किया।


कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने देश हित और जनहित को सर्वोपरि रखकर देशहित में कार्य कर रहे हैं। श्रम विभाग द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ पाने हेतु हर श्रमिक अपना पंजीकरण कराकर लाभ लें।


कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी छोटे लाल तिवारी, एडीओ पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह,पंचायत सचिव शैलेन्द्र सोनकर, ग्रामप्रधान चिरईगांव रमेश सोनकर, श्रम विभाग के मण्डलीय और जनपदीय अधिकारी भाजपा पदाधिकारी सहित विभिन्न गांवों के ग्रामप्रधान आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment