Latest News

Saturday, September 20, 2025

शिवपुर से 14 साल की किशोरी लापता, पुलिस जांच में जुटी; मुकदमा दर्ज

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र से एक 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। किशोरी के पिता ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमरचंद सोनी, तरना निवासी, ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी सोमवार सुबह 4 बजे टहलने के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी।


यह भी पढ़ें: सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त सख्त, दो सेनेटरी सुपरवाइजरों को किया निलम्बित

परिजनों और रिश्तेदारों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। अमरचंद सोनी ने बरनी, जन्सा निवासी 19 वर्षीय अंकुर गौड़ पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का शक जताया है।उन्होंने बताया कि अंकुर अक्सर उनकी बेटी को फोन करके परेशान करता था। परिजनों ने जब अंकुर के घर जाकर पूछताछ की, तो पता चला कि वह भी सोमवार रात 2 बजे से अपनी बाइक से कहीं निकला हुआ है और अभी तक वापस नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: स्वच्छता पखवाड़ा में महापौर ने नदेसर, जगतगंज, पिशाचमोचन वार्ड में लगाया झाड़ू

इस जानकारी के बाद पीड़ित ने तुरंत शिवपुर थाने में अंकुर के खिलाफ नामजद तहरीर दी। शिवपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस अंकुर के वाहन नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: दम हो तो अकेले-अकेले मिलो! इंटरनेट मीडिया पर इंस्पेक्टर की चेतावनी, वकीलों ने भी भरी हुंकार

No comments:

Post a Comment