जम्मू-कश्मीर: पहलगाम क्षेत्र में चल रहे ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह लिडवास इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात कमांडर मूसा भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: बिजली विभाग को मुख्यमंत्री का साफ संदेश, ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और अनावश्यक कटौती नहीं चलेगी
कौन था मूसा?
मूसा वही खूंखार आतंकी था, जिसे 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम टूरिस्ट बस पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। उस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, जिसमें कई पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के आगमन की तैयारी, जमीन समतल करने का काम हुआ पूरा, पहुंचने लगा टेंट का सामान
यह ऑपरेशन सोमवार तड़के शुरू हुआ, जब सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लिडवास क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने फायरिंग की, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। तीन आतंकवादी मारे गए, जिनकी पहचान TRF (The Resistance Front) से जुड़े आतंकियों के रूप में हुई है। तीन अन्य आतंकी घायल होकर फरार हुए हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें: प्रतिबंधित मांस लदा ऑटो बनकट शिव मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से बचे हुए आतंकियों को खोजा जा रहा है। तो वही सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “हमने एक बड़े आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त किया है। मूसा जैसे गुनहगार की मौत से उन 26 निर्दोषों को न्याय मिला है।
इस सफलता में आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा साथ में TRF की कमर भी तोड़ी गयी और पर्यटकों सहित आम नागरिकों में बढ़ा भरोसा है। घाटी में अमन बहाली की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 24 कमरों वाला लग्जरी क्रूज जल्द पहुंचेगा काशी, फाइव स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं
No comments:
Post a Comment