Latest News

Tuesday, July 29, 2025

वाराणसी की सड़कों से हटेंगे धार्मिक स्थल, जिला प्रशासन तैयार कर रहा सूची

वाराणसी: दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण की तैयारी के साथ ही जिला प्रशासन वाराणसी में उन धार्मिक स्थान की सूची फिर तैयार करा रहा जो आवागमन में बाधा पैदा कर रहे हैं। भोजूबीर सिंधोरा मार्ग पर मौजूद एक मजार को विस्थापित करने की मांग को लेकर वकील और लोकल पब्लिक ने हनुमान चालीसा के पाठ का एलान किया था। सैयद बाबा की मजार पर फोर्स तैनात कर दी गई। अभियान की अगुवाई कर रहे अधिवक्ता को पुलिस प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया था। जिला प्रशासन ने प्रकरण को सुलझाने के लिए 10 दिन का समय मांगा है।


यह भी पढ़ें: ऑपरेशन महादेव में बड़ी कामयाबी, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया

कई स्थानों पर आवागमन में बाधा

पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल (TFC) को जाने वाले भोजूबीर सिंधोरा मार्ग को प्रवासी दिवस के आयोजन के दौरान चौड़ा किया गया था। उस दौरान लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई छोटे बड़े मंदिरों को विस्थापित कराया लेकिन तुलसी विहार कालोनी के समीप मौजूद सैयद बाबा की मजार को छोड़ दिया गया। मजार सड़क पर आ गई जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। भोजूबीर सिंधोरा मार्ग पर अभी कई ऐसे ऐसे छोटे बड़े अन्य धार्मिक स्थल हैं जो आवागमन में बाधा पैदा कर रहे है। 

यह भी पढ़ें: बिजली विभाग को मुख्यमंत्री का साफ संदेश, ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और अनावश्यक कटौती नहीं चलेगी

इसके साथ ही शहर में अन्य कई स्थानों पर मार्ग चौड़ीकरण के चलते कई धार्मिक स्थल सड़क पर आ गए हैं। इनकी आड़ में अतिक्रमण भी हुए हैं। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो नगर निगम, लोक निर्माण, तहसील की मदद से उन सभी शेष धार्मिक स्थलों की सूची तैयार कराई जा रही है जो शहर आवागमन में बाधा बने हैं और उनकी आड़ में अतिक्रमण हुआ है। अभियान की शुरुआत सिंधोरा मार्ग स्थित मजार को हटाने से होगी। लोक निर्माण विभाग, नगर निगम बीते 10 साल में शहर के विभिन्न इलाकों में मार्ग चौड़ीकरण, फ्लाईओवर निर्माण के दौरान बाधा बन रहे धार्मिक स्थलों को विस्थापित कर चुका है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के आगमन की तैयारी, जमीन समतल करने का काम हुआ पूरा, पहुंचने लगा टेंट का सामान

अतिक्रमण को लेकर दी गई टाइम लाइन समाप्त

सर्किट हाउस स्थित लाट शाही मजार की आड़ में हुए अतिक्रमण को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया था। PWD ने कमेटी को मजार की जमीन से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने की मोहलत दी थी जो समाप्त हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग अतिक्रमित भूमि को जेसीबी लगाकर समतल कर दिया है।

यह भी पढ़ें: प्रतिबंधित मांस लदा ऑटो बनकट शिव मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी

No comments:

Post a Comment