Latest News

Thursday, July 24, 2025

प्रतिबंधित मांस लदा ऑटो बनकट शिव मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के बनकट हाईवे स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर के सामने मंगलवार की सुबह एक ऑटो (संख्या: UP 65 NT 8055) अचानक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो ऑटो में प्रतिबंधित मांस भरा हुआ मिला। 


यह भी पढ़ें: 24 कमरों वाला लग्जरी क्रूज जल्द पहुंचेगा काशी, फाइव स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं

सूचना मिलते ही चौबेपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ऑटो को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू की। स्थानीय नागरिकों ने इस घटना पर गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा कि श्रावण मास जैसे पावन और धार्मिक माह में, जब शासन द्वारा मांस-मछली की बिक्री व परिवहन पर रोक है, तब भी कुछ असामाजिक तत्व छोटे वाहनों के ज़रिए मांस की तस्करी कर रहे हैं। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें: चंदौली में बदमाशों ने व्यवसाई को गोलियों से भूना, कार पर फायरिंग कर जिम से बाहर बुलाया था; पहुंची पुलिस

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि श्रावण माह की पवित्रता बनी रहे और कानून व्यवस्था भी कायम रहे।  वही इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि ऑटो में मिले प्रतिबंधित मांस का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है और शेष मांस को विधिवत रूप से डिस्पोज़ कर दिया गया है। वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कोनिया पुल पर बाइक दुर्घटना, युवक वरुणा नदी में गिरा, तलाश जारी

No comments:

Post a Comment