Latest News

Tuesday, July 22, 2025

24 कमरों वाला लग्जरी क्रूज जल्द पहुंचेगा काशी, फाइव स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं

वाराणसी: अलकनंदा क्रूजलाइन के जलयान के बेड़े में एक और आधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी क्रूज 28 जुलाई को वाराणसी पहुंचेगा। 24 कमरों वाला क्रूज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से होते हुए बिहार के जल क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। 


यह भी पढ़ें: चंदौली में बदमाशों ने व्यवसाई को गोलियों से भूना, कार पर फायरिंग कर जिम से बाहर बुलाया था; पहुंची पुलिस

अलकनंदा क्रूज लाइन के चार तल वाले गंगोत्री क्रूज में जिम, स्पा, रेस्टोरेंट और सनडेक जैसी सुविधाएं हैं। यह आवासीय क्रूज वाराणसी में पहली बार एक फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। 

यह भी पढ़ें: कोनिया पुल पर बाइक दुर्घटना, युवक वरुणा नदी में गिरा, तलाश जारी

काशी में गंगा की लहरों से घाटों का सौंदर्य निहारने के लिए लाखों की संख्या में आने वाले पर्यटक इसका लाभ उठा सकते हैं। क्रूज में पर्यटक तीन दिन से लेकर एक सप्ताह तक की बुकिंग करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने किया हुकुलगंज में बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण

अलकनंदा क्रूज लाइन के प्रबंधक विकास मालवीय ने बताया कि क्रूज का संचालन रविदास घाट से किया जाएगा। पर्यटक वाराणसी से मिर्जापुर चुनार किला, विंध्याचल और प्रयागराज तक की यात्रा कर सकेंगे। 15 से 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाले क्रूज में एक बार में दो सौ लोग सवार हो सकेंगे जबकि आवास के तौर पर 48 लोग ठहर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, कॉलोनियों की ओर बढ़ने लगा पानी, तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा

No comments:

Post a Comment