वाराणसी: प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल के लिए समतल की जा रही जमीन का काम बुधवार को पूरा कर लिया गया। बुधवार को टेंट कंपनी ने सामान पहुंचाना शुरू कर दिया है। मुजफ्फरनगर की एक कंपनी को टेंट लगाने की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: प्रतिबंधित मांस लदा ऑटो बनकट शिव मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी
टेंट कंपनी के कर्मचारी बुधवार को पूरे दिन टेंट लगाने के लिए निरीक्षण करते रहे। कई जगहों पर निशान लगाए। बृहस्पतिवार से कंपनी टेंट लगाने का काम शुरू कर सकती है। वहीं एडीसीपी वैभव बांगर, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने भी निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: 24 कमरों वाला लग्जरी क्रूज जल्द पहुंचेगा काशी, फाइव स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं
पार्किंग स्थल, रास्ते और हेलिपैड वाले स्थान का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने 50 हजार भीड़ बुलाने का लक्ष्य रखा है तो उसी हिसाब से डोर टू डोर संपर्क कर ग्रामीणों को जनसभा में आने का आमंत्रण पत्र दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चंदौली में बदमाशों ने व्यवसाई को गोलियों से भूना, कार पर फायरिंग कर जिम से बाहर बुलाया था; पहुंची पुलिस
सेवापुरी क्षेत्र में पहली बार प्रधानमंत्री की जनसभा हो रही है। इसे लेकर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ आसपास के ग्रामीणों में भी उत्साह है।
यह भी पढ़ें: कोनिया पुल पर बाइक दुर्घटना, युवक वरुणा नदी में गिरा, तलाश जारी
No comments:
Post a Comment