Latest News

Sunday, May 04, 2025

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के आवाज और लिखावट के लिए गये नमूने

नई दिल्ली:  दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आज 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के आरोपी और साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के आवाज और लिखावट के नमूने लिए गए. आवाज और लिखावट के नमूने लेने के लिए एनआईए ने तहव्वुर राणा को जुडिशियल मजिस्ट्रेट वैभव कुमार के सामने पेश किया. बता दें कि तहव्वुर राणा फिलहाल एनआईए की हिरासत में है. पटियाला हाउस कोर्ट ने 28 अप्रैल को तहव्वुर राणा की एनआईए हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ी दी थी.



आपको बता दें कि 24 अप्रैल को कोर्ट ने तहव्वुर राणा को अपने परिवार के सदस्यों से बात करने की अनुमति की मांग खारिज कर दी थी. कोर्ट ने 10 अप्रैल को तहव्वुर राणा को 28 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में भेजा था. एनआईए ने 10 अप्रैल की शाम को तहव्वुर को दिल्ली के पालम वायुसेना अड्डे पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया था.


बता दें कि अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रत्यर्पण के खिलाफ राणा की याचिका खारिज किए जाने के बाद उसे लाने के लिए भारतीय एजेंसियों की एक टीम अमेरिका गई थी. तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.


64 वर्षीय तहव्वुर राणा की मदद की वजह से उस समय भारत में हेडली की आवाजाही आसान हो गई थी. पाकिस्तानी मूल के तहव्वुर राणा और डेविड कोलमैन हेडली बचपन के दोस्त थे और दोनों ने एक ही सैनिक स्कूल से पढ़ाई की थी. तहव्वुर राणा ने डेविड कोलमैन हेडली की मदद के लिए मुंबई में एक एजेंसी खोली थी।

No comments:

Post a Comment