वाराणसी: यूपी सरकार के कद्दावर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने शनिवार को गाजीपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. इस दौरान उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देशद्रोही कह दिया. उन्होंने कहा कि 'मेरी भी भुजाएं फड़कती हैं, मन करता है जाकर दो-दो हाथ कर लूं'।
रविंद्र जायसवाल ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए देश में घुसपैठ को बढ़ावा दे रहीं हैं. विपक्ष देश में हिंदू-मुसलमान के बीच दीवार खड़ी करना चाहता है, ताकि वोट बैंक की राजनीति को साधा जा सके. वक्फ कानून 2025 को लेकर मंत्री जायसवाल ने कहा कि यह कानून संसद में पास हो चुका है. अब विपक्ष इसे मुस्लिम विरोधी बताकर देश में भ्रम फैला रहा है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने विकास प्राधिकरणों को दिया भवन मानचित्रों के लंबित प्रकरणों का एकमुश्त निस्तारण करने का आदेश
रविंद्र जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस, सपा, टीएमसी और आरजेडी जैसे दल केवल अपने परिवार और सत्ता की राजनीति के लिए काम करते हैं, न कि मुसलमान, पिछड़े, दलित या किसी कमजोर वर्ग के लिए. वक्फ कानून कमजोर मुसलमानों और महिलाओं को सशक्त बनाने वाला है और इससे वास्तविक लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचेगा.
इस दौरान रविंद्र जायसवाल ने केंद्र सरकार की योजनाएं भी गिनाईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि मुसलमानों को आवास योजना में 31%, उज्ज्वला में 37%, मुद्रा योजना में 36%, किसान सम्मान निधि में 33% और स्किल इंडिया में 22% का लाभ मिला है. देश में मुस्लिम आबादी केवल 15% है. उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना से काम कर रही है. इससे विपक्षी दल घबरा गए हैं।
No comments:
Post a Comment