Latest News

Sunday, May 04, 2025

शराब की दुकानों पर अचानक धमक पड़े डीसीपी वरुणा, गिरते-पड़ते भागे 'पियक्कड़

वाराणसी: सार्वजनिक स्थानों और शराब की दुकानों के बाहर खुलेआम शराब पीने वालों पर आज वाराणसी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने वरुणा पार के इलाकों की कई मदिरा दुकानों पर अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई से शराब की दुकानों के बाहर और आसपास शराब पी रहे लोगों में हड़कंप मच गया।


यह भी पढ़ें: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के आवाज और लिखावट के लिए गये नमूने

पुलिस के दल-बल के साथ पहुंचते ही शराब की दुकानों के बाहर बैठे मदिरा प्रेमी गिरते-पड़ते भाग निकले। कई दुकानों पर चखना बेचने की आड़ में अपने यहां बिठाकर शराब पिलाने वाले भी अपनी दुकानें छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दुकानों के आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच की और सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीने की सख्त चेतावनी दी।

डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना कानूनन अपराध है। हम शहर में ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। शराब की दुकानों के आसपास अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दुकान संचालकों को भी चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर उनके लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जिला अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया है, क्योंकि शराब की दुकानों के बाहर खुलेआम शराब पीने से आम लोगों, खासकर महिलाओं और बच्चों को असुविधा होती है। पुलिस ने भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रखने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने विकास प्राधिकरणों को दिया भवन मानचित्रों के लंबित प्रकरणों का एकमुश्त निस्तारण करने का आदेश

No comments:

Post a Comment