Latest News

Saturday, March 12, 2022

Breaking News: जम्मू और कश्मीर में छुट्टी पर आए CRPF जवान की गोली मार कर हत्या, सुरक्षा बलों ने 4 आतंकी मारे और 1 को जिंदा पकड़ा

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'शाम करीब सात बजकर 35 मिनट पर आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चेक छोटीपोरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मुख्तार अहमद पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। मुख्तार उस समय अपने घर पर ही थे।'

 


    

उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल मुख्तार अहमद को शोपियां के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान छुट्टी पर था और अपने घर आया हुआ था। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।

पाक PM इमरान खान गालियों पर उतर आए, पीएम मोदी को भी घसीटा

मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर

इधर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के पाकिस्तानी कमांडर समेत चार आतंकवादी मारे गए और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा, गंदेरबल और कुपवाड़ा जिलों में हुई। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के चेवाकलां इलाके में रात भर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईम) के दो आतंकवादी और एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया।

ओमप्रकाश राजभर ने हार पर पिछड़ा वर्ग को अनपढ़, गंवार, नासमझ... क्या-क्या कह डाला
     
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ''पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान जेईएम कमांडर कमाल भाई 'जट्ट' के रूप में हुई है। वह 2018 से पुलवामा-शोपियां इलाके में सक्रिय था और कई आतंकी अपराधों और नागरिक अत्याचारों में शामिल था।''

गांधी फैमिली इस्तीफा दे सकती है, चुनावों में करारी हार पर CWC की बैठक में बड़े फैसले के संकेत
     
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मुठभेड़ मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के सेरच इलाके में शनिवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई । उन्होंने कहा कि गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी मारा गया है।

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास का पुलिस ने शुरू किया 'हिसाब-किताब', अखिलेश के नाम पर अफसरों को धमकी मामले में कसा शिकंजा 
     
उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नेचमा रजवार इलाके में सुबह एक और मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया।  कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों ने चार-पांच स्थानों पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था।

ऐसे तुरंत SMS से Aadhaar-PAN Link करें, वरना लग सकता है ₹10000 का फटका! लास्ट डेट- 31 Mar

उन्होंने ट्वीट किया, ''हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था। अब तक पुलवामा में एक पाकिस्तानी सहित जेईएम के दो आतंकवादी, गंदेरबल और हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ खत्म।'' आईजीपी ने बताया, ''एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है।''

रूस का यूक्रेन के एक और शहर पर कब्जा, मेयर को भी कर लिया अगवा; जेलेंस्की ने किया दावा

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment