यूपी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बाकी है. नेताओं ने एक-दूसरे पर सियासी हमले तेज कर दिए हैं. वार और पलटवार के इस क्रम में सोमवार को यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ( Nand Gopal Nandi) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) पर हमला बोला.
पत्रकार ने
जब उनसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के प्रदेश में सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे
पर सवाल किया. तो मंत्री नंदी ने इस पर विवादित बयान देते हुए कहा कि अखिलेश की
बात और कुत्ते की लात इसका कोई भरोसा नहीं है. वह मुस्लिम समाज वोट प्राप्त करने
के लिए मोहम्मद अली जिन्ना को राष्ट्रपुरुष बता रहे हैं. कल अखिलेश ओसामा बिन
लादेन की तुलना अपने पिता के बराबर खड़ा करके कर सकते हैं, उनको राष्ट्रपुरुष बता सकते हैं.
कैबिनेट
मंत्री ने आगे कहा कि अखिलेश यादव में बचपना कूट-कूट के भरा हुआ है. पूरी दुनिया
जब कोरोना से कराह रही थी तो हमारे वैज्ञानिकों- डॉक्टरों ने वैक्सीन इजाद की, उसका भी अखिलेश ने माखौल उड़ाया.
साथ ही वैक्सीन को भाजपा की बताते हुए लगवाने से इनकार कर दिया. कैबिनेट मंत्री
नंदी ने कहा कि आदरणीय मुलायम सिंह यादव ने वैक्सीन लगवाकर अपने बेटे द्वारा
फैलाये जा रहे भ्रम को दूर करने का प्रयास किया. उसके बाद वैक्सीन लगवाई.
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आगे कहा कि अखिलेश यादव की किसी भी बात
का जनता भरोसा करने वाली नहीं है. जनता ने 2014, 2017, 2019
के बाद 2022 भी भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा
रही है. कैबिनेट मंत्री ने कहा हमारा गठबंधन आमजनमानस से जुड़ा हुआ है. हमारा
गठबंधन देश में अमन चैन और राष्ट्र को चाहने वालों का गठबंधन है. फ्री बिजली के
वादे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्ता का लोभ इतना है कि मुफ्त का वादा कर
रहे हैं. लेकिन ये बताइए कि लाओगे कहां से.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment