वाराणसी; ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लक्सा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 3480 रुपये नगद बरामद किए हैं।
.
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल एवं पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी.के. के निर्देशन तथा सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजन त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। प्रभारी निरीक्षक लक्सा राजू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सूरजकुंड पोखरा के पास दबिश दी।
यह भी पढ़ें: बंदरों और कुत्तों का आतंक, बनारस में हर साल 80 लाख खर्च फिर भी 2500 लोगों को बनाया शिकार
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी भाग्यलक्ष्मी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे। मौके से पकड़े गए जुआड़ियों की पहचान रूमान फैसल पुत्र अनवर अली, निवासी लल्लापुरा, थाना सिगरा, नवनीत चौरसिया पुत्र गोपाल प्रसाद चौरसिया, निवासी जद्दूमंडी, थाना लक्सा और दीपू यादव पुत्र पन्नालाल यादव, निवासी सूरजकुंड, थाना लक्सा, वाराणसी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: अब यूपी में दोपहिया खरीदने पर लेना होगा दो हेलमेट
पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्सा राजू कुमार, उपनिरीक्षक प्रमोद कुशवाहा (चौकी प्रभारी औरंगाबाद), कांस्टेबल रंजन कुमार कुशवाहा, रामपाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: संभल में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, प्रधान का घर भी ध्वस्त

No comments:
Post a Comment