Latest News

Thursday, January 15, 2026

अब यूपी में दोपहिया खरीदने पर लेना होगा दो हेलमेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब दोपहिया वाहन खरीदने पर चालक और पीछे बैठने वाली सवारी दोनों के लिए अलग-अलग आईएसआई प्रमाणित हेलमेट लेना अनिवार्य होगा। 


यह भी पढ़ें: संभल में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, प्रधान का घर भी ध्वस्त

वाहन विक्रेता को यह सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहक को दो हेलमेट दिए जाएं। इस व्यवस्था का प्रमाण पंजीकरण से जुड़े दस्तावेजों के साथ वाहन पोर्टल पर अपलोड करना होगा

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में 82 हजार से अधिक पेड़ काटे गए और 45 करोड़ रुपये का मुआवजा बकाया, NGT सख्त

सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को कम करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने हेलमेट नियमों को सख्त करने के निर्देश जारी किए हैं

यह भी पढ़ें: वाराणसी में चाइनीज मांझे का जानलेवा आतंक; दुर्गाकुंड में हेलमेट के बावजूद युवती का चेहरा कटा, लोहता में युवक गंभीर रूप से घायल

विभाग के अनुसार दोपहिया वाहन चालकों और पिलियन सवार द्वारा हेलमेट न पहनना गंभीर चोट और मौत का प्रमुख कारण बन रहा है.

यह भी पढ़ें: लुठाकला में अवैध खनन पर छापा, प्रदीप यादव गिरोह का ट्रैक्टर-ट्राली सीज

No comments:

Post a Comment