वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकासपरक विजन को गति देते हुए रविवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शहर के दो वार्डों में विकास कार्यों का भव्य शिलान्यास किया गया। वार्ड संख्या आठ दीनापुर और वार्ड संख्या 17 संदहा में कुल 3.99 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का कायाकल्प किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: लक्सा पुलिस ने ऑनलाइन जुआ खेलते तीन जुआड़ियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल व नकदी बरामद
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान महापौर ने वार्ड नंबर आठ दीनापुर में 1. 41 करोड़ रुपये तथा वार्ड नंबर 17 संदहा में 2 .58 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई है। इन कार्यों के पूरा होने से स्थानीय निवासियों को जल निकासी, बेहतर सड़कों और अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा।। महापौर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के हर गली और मोहल्ले तक विकास पहुँचाने के लिए संकल्पित है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में चीनी मांझे ने 10 राहगीरों को किया लहूलुहान, मफलर-जैकेट ने बचाई जान
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष और स्थानीय पार्षदों सहित भारतीय जनता पार्टी के बड़ी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी पुष्प वर्षा कर जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस दौरान प्रमुख रूप से मंडल के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: बंदरों और कुत्तों का आतंक, बनारस में हर साल 80 लाख खर्च फिर भी 2500 लोगों को बनाया शिकार

No comments:
Post a Comment