उन्नाव: कृषि जगत की प्रतिष्ठित कंपनी इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा उन्नाव जनपद के हसनगंज मार्केट में आम उत्पादक किसानों के लिए एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देने के साथ-साथ कंपनी ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) का निर्वहन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान दिया।
यह भी पढ़ें:थाना चौक पुलिस द्वारा ऑनलाइन जुआ खेलने व खेलवाने वाले 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
आम की खेती के लिए दो नए फफूंदनाशक 'Rancho' और 'Decor' लॉन्च
किसानों की आय बढ़ाने और फसल को रोगों से बचाने के उद्देश्य से इंडोफिल ने दो नए प्रभावी फफूंदनाशक 'Rancho' और 'Decor' को बाजार में उतारा। विशेषज्ञों ने बताया कि ये उत्पाद आम की फसल में लगने वाली बीमारियों से निजात दिलाने और गुणवत्तापूर्ण पैदावार सुनिश्चित करने में सहायक होंगे।
यह भी पढ़ें: ग्रामसभा चांदपुर के विकास में खुद बाधक बन रहे प्रतिनिधि संजय सोनकर, ट्री गार्ड तो सचिव ने मंगवाया लेकिन अब तक लगा नही
विशेषज्ञों ने दी तकनीकी जानकारी
गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अतिथियों ने किसानों का मार्गदर्शन किया जिसमें रीजनल डिमांड जनरेशन मैनेजर, पूर्वी यूपी जय सिंह ने किसानों को कंपनी के सामाजिक उद्देश्यों और आधुनिक खेती की तकनीकों से अवगत कराया। तो वही टेरिटरी मैनेजर रवि तोमर ने आम की फसल में आने वाली समस्याओं, उनके वैज्ञानिक समाधान और दवाओं के सही उपयोग की विस्तृत जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव निलंबित, कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद गिरी गाज

No comments:
Post a Comment