वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव के ग्रामसभा चांदपुर में एक मामूली लेकिन बड़ी बात सामने आई है. जिसमे सचिव चांदनी सिंह ने बारिश के दौरान होने वाले पौध रोपड़ के तहत पौधों की सुरक्षा के लिए तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सभी ग्राम प्रधानों को ट्री गार्ड लगाने का आदेश जरी किया था लेकिन कुछ ही ग्राम प्रधान ने ट्री गार्ड लगवाया था.
आपको बता दें कि ग्रामसभा चांदपुर में ट्री गार्ड की जाली लगवाने के लिए सचिव चांदनी सिंह ने जाली मंगवाया था लेकिन आज तक ट्री गार्ड अभी तक नही लगा। जब इसके बारें में सचिव से बात किया गया तो उन्होंने अपने Whats App के जरिये ग्राम प्रधान को बार-बार इस बारे बताने का मैसेज दिखाया लेकिन ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि ने इसको दरकिनार कर दिया.
यह भी पढ़ें: भैंस चराने गई 17 वर्षीय किशोरी मैहर के जंगल से रहस्यमय ढंग से हुई गायब
जब हमरी टीम ने ग्राम प्रधान पति/प्रतिनिधि संजय सोनकर से बात किया तो उन्होंने साफ़ शब्दों में इसका सारा इल्जाम सचिव पर लगा दिया। जब कि सचिव ने बताया की मै लगातार इसके सम्बन्ध में प्रधान पति/प्रतिनिधि संजय सोनकर को अवगत करवाती रही फिर भी यह कार्य नही करवाया गया.
यह भी पढ़ें: दीनापुर और संदहा में 3.99 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास

No comments:
Post a Comment