लवाराणसी: नगर निगम ने गृहकर और जलकल के बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस क्रम में वरुणापार जोन के जोनल अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद के नेतृत्व में शुक्रवार को अभियान चलाकर टैक्स की वसूली की गई। इस दौरान कड़ा रुख अपनाते हुए विभाग ने भवन संख्या एस 3/232 पर 3,08,706 रुपये का बकाया राशि न जमा करने पर परिसर की दस दुकानों को सील कर दिया। निगम की इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र के बड़े बकायेदारों में खलबली मच गई। कार्रवाई के दौरान ही हरे कृष्णा ज्वेलर्स द्वारा तत्काल 4.50 लाख रुपये का चेक निगम को सौंपा गया।
इसी प्रकार भवन संख्या एस-3/227 पर बकाया 244011 के सापेक्ष एक लाख और एस-3/238 पर बकाया 9.35 के सापेक्ष 4.40 रुपये का चेक मिला। निगम ने शेष धनराशि सप्ताहभर में न जमा करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी । इस प्रकार चार भवन स्वामियों ने मौके पर ही 19. 25 लाख रुपये जमा किया ।
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने शहर के सभी भवन स्वामियों से अपील की है कि वे किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए यथाशीघ्र गृहकर व जलकर जमा करें। नगर आयुक्त ने बताया कि सभी जोनों में बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 225.05 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है । लक्ष्य के सापेक्ष अब तक हुई 114.05 करोड़ रुपये की वसूली हुई है। जोनवार भवनों की संख्या वसूली का लक्ष्य व वास्तविक वसूली करोड़ रुपये में इस प्रकार है ।
जोन -(भवनों की संख्या)-लक्ष्य-वसूली
1 आदमपुर (36,694) 33.13 10.27
2 भेलूपुर (49,999) 35.43 24.32
3 दशाश्वमेध (40,664) 46.71 27.50
4 कोतवाली (17,254) 27.00 . 13.73
5 वरुणापार (35,249) 31.47 19.91
6 ऋषि माण्डवी (8,037) 4.47 2.65
7 सारनाथ (43,496) 28.06 11.60
8 रामनगर (943 ) 0.48 0.63
9 हेड ऑफिस। (347) 18.30 3.41
योग (2,32,683 ) 225.05 114.0

No comments:
Post a Comment