वाराणसी: कोडीनयुक्त कफ सीरप तस्करी मामले में सोनभद्र पुलिस ने शुक्रवार को तस्करी के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता और जेल में बंद भोला जायसवाल की वाराणसी में करीब 28.50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को जब्त कर लिया। कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी के सहयोग से सोनभद्र पुलिस ने क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के अगुवाई में मुख्य अरोपी शुभम जायसवाल के पिता की तीन जगहों पर स्थित संपत्ति को कुर्क किया।
यह भी पढ़ें: कृषि जगत की प्रतिष्ठित कंपनी इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने उन्नाव के तीन मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया
कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी का सरगना शुभम जायसवाल अभी फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि तस्करी के मुख्य आरोपित वाराणसी के थाना आदमपुर के प्रहलादघाट कायस्थ टोला निवासी भोला प्रसाद को पुलिस ने विदेश पलायन के प्रयास के दौरान दमदम एयरपोर्ट, कोलकाता से गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: नगर निगम ने कसा गृहकर व जलकल के बड़े बकायेदारों पर शिकंजा, मची खलबली
वह जिला कारागार सोनभद्र में बंद है। एसआइटी की विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि आरोपित ने कोडीन युक्त कफ सीरप की अवैध तस्करी के लिए संगठित सिंडिकेट का संचालन करते हुए अपराध से लगभग 28 करोड़ 50 लाख की चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर उसकी संपत्ति कुर्क की गई है। जांच के दौरान आरोपित द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त करने की प्रक्रिया पूरी की गयी।
यह भी पढ़ें:थाना चौक पुलिस द्वारा ऑनलाइन जुआ खेलने व खेलवाने वाले 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
No comments:
Post a Comment