वाराणसी: बांग्लादेश में तख्तापलट के पश्चात लगातार हिंदुओं पर आक्रमण हो रहे हैं। उनकी दर्दनाक तरीकों से हत्या हो रही है। बांग्लादेश सरकार इन घटनाओं को रोक लगाने में विफल सिद्ध हो रही है ।इन दुखद घटनाओं से भारत का जन-जन आहत है एवं उद्वेलित है ।
यह भी पढ़ें: मॉल की कैंटीन में परोसा गया सड़ा हुआ समोसा, वीडियो वायरल; ग्राहक ने दर्ज कराई शिकायत
इस आक्रोश को व्यक्त करने के लिए लोहता एवं मंडुआडीह क्षेत्र के निवासियों के द्वारा दिनांक 4 जनवरी 2026 को दोपहर 2:00 बजे एक विशाल सभा का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्रकेकिसान ,मजदूर, नवयुवक व्यापारी उद्यमी एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित हुईं सभा से पूर्व दोपहर 12:30 बजे रामलीला मैदान लौहता रामलीला मैदान एवं गणेश जी मंदिर मंडुआडीह से जुलूस के साथ लोग 2:00 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: साहब मैं केवल मंदिर में ही चोरी करता हूँ....कौड़िया माता मंदिर में चोरी करने वाला शातिर अरेस्ट
प्रमुख वक्ता कार्यक्रम केअध्यक्ष डॉ प्रेम दासजी महाराज, मुख्य वक्ता श्री भारत भूषण महंत संत रविदास मंदिर सीर गोवर्धन पुर वाराणसी, कन्हैया सिंह विश्व हिंदू परिषद , विभाग मंत्री, श्री वजेंद्र मालवीय विद्यत परिषद श्री दिनेश नारायण सिंह वरिष्ठ एडवोकेट, सभी वक्ताओं ने इन घटनाओं की घोर निंदा करते हुए बांग्लादेश को तत्काल इन घटनाओं को रोकने हेतु चेतावनी भी दी । हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा ना ले
यह भी पढ़ें: नगर निगम ने 494 स्थानों पर की अलाव की व्यवस्था
इसके अतिरिक्त भारत सरकार को भी बताया गया कि यह हिंदू समाज के लिए घोर कलंक की घटनाएं हैं इसे तुरंत रोका जाए। कार्यक्रम सकल हिंदू समाज क्षेत्रीय नागरिक मारूका मंदिर चांदपुर वाराणसी द्वारा आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष एवं धन्यवाद श्री नरेंद्र यादव ने किया।
यह भी पढ़ें: जल्द इंसाफ के लिए अब आधी रात में भी खुलेगा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, CJI सूर्यकांत का ऐलान

No comments:
Post a Comment