वाराणसी: जिले के भेलूपुर स्थित आईपी विजया मॉल की कैंटीन में खाद्य सुरक्षा को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है। एक ग्राहक द्वारा समोसा खरीदा गया, जो सड़ा हुआ था। इसकी शिकायत कैंटीन प्रबंधन से की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। ग्राहक ने मामले की शिकायत करने के साथ ही पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है। वीडियो में ग्राहक मालिक को बुलाने की बात कह रहा। इस पर वर्कर द्वारा कहा जा रहा कि छोटी सी बात के लिए मालिक नहीं आएंगे। इस पर दोनों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई।
यह भी पढ़ें: साहब मैं केवल मंदिर में ही चोरी करता हूँ....कौड़िया माता मंदिर में चोरी करने वाला शातिर अरेस्ट
क्या है पूरा मामला
चिरईगांव निवासी हर्षित कुमार मौर्य 1 जनवरी 2026 को सुबह 11:28 बजे कैंटीन में समोसा खाने पहुंचा। उसने समोसा लिया तो वह खराब था। संदेह होने पर जब समोसा खोलकर देखा गया तो पूरी तरह सड़ा हुआ निकला। इससे आक्रोशित ग्राहक ने तत्काल कैंटीन प्रबंधन से शिकायत की। आरोप है कि प्रबंधन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद हर्षित कुमार मौर्य ने मामले की औपचारिक शिकायत संबंधित विभाग में दर्ज कराई। घटना की जानकारी मिलते ही मॉल में मौजूद अन्य ग्राहकों ने भी नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें: नगर निगम ने 494 स्थानों पर की अलाव की व्यवस्था
लोगों का कहना है कि एक प्रतिष्ठित मॉल में इस तरह का खराब और सड़ा हुआ खाद्य पदार्थ परोसा जाना गंभीर लापरवाही है। ग्राहक और स्थानीय लोगों ने खाद्य सुरक्षा विभाग से पूरे मामले की जांच कराने और दोषी कैंटीन संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, संबंधित विभाग की ओर से शिकायत पर संज्ञान लेने और जांच की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें: जल्द इंसाफ के लिए अब आधी रात में भी खुलेगा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, CJI सूर्यकांत का ऐलान

No comments:
Post a Comment