Latest News

Saturday, January 03, 2026

नगर निगम ने 494 स्थानों पर की अलाव की व्यवस्था

वाराणसी: वर्तमान समय बढ़ती ठंड को देखते हुये अति गम्भीर हो गया है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर नगर में कुल 494 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी। नगर आयुक्त द्वारा सभी जोनल अधिकारियों को उनके जोन का नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिनके देख-रेख में सभी अलाव जलाये जा रहे हैं, साथ ही नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित 25 अदद शेल्टर होम पूरी तरह से सक्रिय है,


यह भी पढ़ें: जल्द इंसाफ के लिए अब आधी रात में भी खुलेगा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, CJI सूर्यकांत का ऐलान

 जहॉ पर बेघर एवं निराश्रित व्यक्तियों को ठहरने के लिये अच्छी सुविधा प्रदान की गयी है। नगर निगम द्वारा आज दशाश्वमेध जोन में कुल 95 स्थानों पर, भेलूपुर जोन में कुल 68 स्थानों पर, ऋषि माण्डवी जोन में कुल 47 स्थानों पर, रामनगर जोन में कुल 27 स्थानों पर, कोतवाली जोन में कुल 39 स्थानों पर, आदमपुर जोन में कुल 75 स्थानों पर, वरूणापार जोन में कुल 84 स्थानों पर तथा सारनाथ जोन में कुल 59 स्थानों पर अलाव जलाये गये। 

यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गये जेई व लाइनमैन एन्टी करप्शन टीम की बड़ी कारवाई

नगर निगम द्वारा सभी प्रमुख स्थानों, चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, शेल्टर होमों, तथा जहॉ अधिक की संख्या में नागरिकों का जुटान होता है, उन सभी स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मासूमाे की जिंदगी से हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल कर रहा खिलवाड़

No comments:

Post a Comment