Latest News

Tuesday, December 16, 2025

किरहिया चौराहे पर पुलिस-दुकानदार विवाद के बाद चक्का जाम, मौके पर पहुंचे अधिकारी

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के किरहिया चौराहे पर उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब पुलिसकर्मियों और एक चाय दुकानदार के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने चौराहे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए पूरे इलाके में यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई।


ह भी पढ़ें: ग्रामपंचायत सचिवों ने एडीओ पंचायत को सौंपा डोंगल

किरहिया चौराहे पर चाय की दुकान चलाने वाले दीपक ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी अचानक उसकी दुकान पर पहुंचे और बिना किसी स्पष्ट कारण के उसके छोटे भाई विकास के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान विकास को थप्पड़ मारे गए। दीपक का कहना है कि जब उसने और उसके परिजनों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, तो पुलिसकर्मियों ने दुकान के भीतर शराब पिलाने का आरोप लगा दिया, जिसे परिजनों ने सिरे से खारिज किया।

ह भी पढ़ें: अपराधियों का नाश करो, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बांग्लादेशियों की पहचान करो, पुलिस आयुक्त ने अपराध संबंधी बैठक में सख्त निर्देश जारी किए

परिजनों का आरोप है कि उन्होंने मौके पर ही निष्पक्ष जांच की मांग की, लेकिन कथित तौर पर पुलिस के रवैये से नाराज होकर स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग चौराहे पर इकट्ठा हो गए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया।

ह भी पढ़ें: SIR में वाराणसी आगे, 81.5 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी

चक्का जाम के चलते किरहिया चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ समय तक क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा और स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया।

ह भी पढ़ें: वाराणसी में ऑपरेशन टॉर्च के तहत कैंट के राजाबाजार इलाके में रह रहे 6 परिवार को चौकी पर जमा करना होगा कागजात

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया और यातायात बहाल कराया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ह भी पढ़ें: वाराणसी में ऑपरेशन टॉर्च के तहत कैंट के राजाबाजार इलाके में रह रहे 6 परिवार को चौकी पर जमा करना होगा कागजात

No comments:

Post a Comment