वाराणसी: प्रदेश में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 53वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 का आयोजन 16 से 19 दिसंबर तक पीएम श्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, वाराणसी के प्रांगण में किया जा रहा है। इस चार दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा किया जा रहा है।
प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों से चयनित कुल 504 छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक अपने टीम लीडर के साथ प्रतिभाग करेंगे। वर्ष 2025 की प्रदर्शनी का मुख्य विषय “विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत का STEM” रखा गया है, जिसके अंतर्गत प्रतिभागी विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी से जुड़े अभिनव एवं उपयोगी मॉडल प्रस्तुत करेंगे।
यह भी पढ़ें: ग्रामपंचायत सचिवों ने एडीओ पंचायत को सौंपा डोंगल
प्रदर्शनी में छात्र-छात्राएं चिरस्थायी कृषि, कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प, हरित ऊर्जा, उभरती प्रौद्योगिकी, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा जल संरक्षण जैसे विषयों पर अपने विचारों को प्रदर्श के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। इन प्रदर्शों का मूल्यांकन जूनियर, सीनियर और अध्यापक संवर्ग में किया जाएगा।
प्रदर्शनी के दूसरे दिन 17 दिसंबर की सायंकालीन बेला में “प्लास्टिक प्रदूषण को कम करना” विषय पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विषय विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन एनसीआरटी नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जबकि विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं चल बैजयन्ती से सम्मानित किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment