Latest News

Monday, December 15, 2025

वाराणसी में ऑपरेशन टॉर्च के तहत कैंट के राजाबाजार इलाके में रह रहे 6 परिवार को चौकी पर जमा करना होगा कागजात

वाराणसी: SIR के बाद लगातार बांग्लादेशियों को चिह्नित कर रही है। इसी क्रम में वाराणसी की कैंट पुलिस ने नदेसर चौकी क्षेत्र के राजाबाजार, अहिरान में छापेमारी की। यहां रहने वाले परिवार पश्चिम बंगाल के वीरभूमि के रहने वाले हैं। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने मय फोर्स के विनोद यादव की जमीन पर एक वर्ष से रह रहे पश्चिम बंगाल के लोगों से पूछताछ की। यहां उनके दस्तावेज भी चेक किए। लोगों ने बताया कि हम यहां एक साल से रह रहे हैं। इसके पहले 35 वर्षों से नदेसर के पास थे। वहां से हटाए गए तो यहां आकर बस गए।



शिवाकांत मिश्रा ने बताया वाराणसी में SIR के बाद अब घुसपैठियों और रोहिंग्यों की तलाश हो रही है। ऐसे में पश्चिम बंगाल के रहने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में ऑपरेशन टार्च चलाया जा रहा है। शहर के कई इलाकों में लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। ऐसे लोग कैंट थाना क्षेत्र में भी हैं। जिनकी जांच की जा रही है।

रोजी-रोटी कमाने यहां आये हैं

वाराणसी के राजाबाजार में झोपडी डालकर परिवार के साथ रह रहे अजबर आलम ने बताया हम लोग पश्चिम बंगाल के वीरभूमि के रहने वाले हैं। हम लोग कबाड़ बीनकर यहां अपना पेट पाल रहे हैं। वहां रोजी-रोटी कमाने में दिक्कत थी। इसलिए यहां आकर रोजी-रोटी पिछले 35 सालों से कमा रहे हैं। कुल 6 परिवार यहां रह रहे हैं। सभी कबाड़ का काम करते हैं।


सबका प्रमाण पत्र पश्चिम बंगाल का

अजबर आलम ने कहा हम सभी लोग पश्चिम बंगाल में वोटर हैं। यहां कोई वोटर नहीं है। साथ ही हमारा आधार कार्ड और सभी दस्तावेज भी वहां का है। यहां तक की हमारे जो बच्चे यहां पैदा हुए हैं। उनका जन्म प्रमाण पत्र भी पश्चिम बंगाल से बना है। हमने यहां नहीं बनवाया है। इसके अलावा हम लोग चुनाव में वहां वोट डालने भी जाते हैं। हमारा वोटर लिस्ट में नाम भी है।


पुलिस ने आधार कार्ड और वोटर लिस्ट मांगा है

अजबर ने बताया - आज पुलिस आयी थी। पुलिस ने हमसे अपने डाक्यूमेंट्स जमा करने को कहा है। हमारा आधार और अन्य प्रमाण पत्र देखे हैं। उसके बाद उसे जमा करने को कहा गया। इसके अलावा सभी से अपना ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स मंगवाने को कहा गया है। *लगातार लोग आ रहे हैं, 5 बार जमा कर चुके हैं आधार कार्ड* फरीदा, अजबर के भाई की बीवी हैं। बोलीं लगातार पुलिस आ रही है। पांच बार हम लोगों की चेकिंग हो चुकी है। आधार कार्ड हमारा जमा हो चुका है। आज भी पुलिस आयी थी और उसने हमसे आधार कार्ड और सारे दस्तावेज मांगे हैं। ये सारे दस्तावेज हमें जमा करने हैं।

No comments:

Post a Comment