वाराणसी: विकासखंड चिरईगांव में ग्रामपंचायत/एवं ग्रामविकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले ग्रामपंचायत एवं ग्रामविकास सचिवों ने सोमवार को विकासखंड मुख्यालय पर आनलाईन उपस्थिति एवं गैर विभागीय कार्यों के कराये जाने पर अपना डोंगल सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश कुमार सिंह के यहां जमा कर दिया।
समन्वय समिति के ब्लॉक प्रभारी सुजीत यादव ने बताया कि ग्रामपंचायत सचिवों से आनलाईन उपस्थिति एवं गैर विभागीय कार्यों को कराये जाने के विरोध में समन्वय समिति के निर्देश पर सभी पंचायत सचिवों ने अपना डोंगल जमा कर विरोध जताया गया।
यह भी पढ़ें: SIR में वाराणसी आगे, 81.5 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी
उन्होंने बताया कि 5 दिसम्बर को सभी ग्रामपंचायत सचिव जिले के ह्वाट्सएप ग्रुप से अलग हो गये थे। 10 दिसम्बर को अपने निजी वाहन का प्रयोग बंद कर आज 15 दिसम्बर को अपना डोंगल ब्लॉक मुख्यालय पर जमाकर दिये।इसके बाद समन्वय समिति के निर्देश पर आगे की रणनीति बनायी जायेगी।डोंगल जमा करने वाले शैलेन्द्र सोनकर, चांदनी,राजेश कुमार वर्मा, बीना सोनकर,रमेश कुमार, कमलेश बहादुर गोंड़,राजेश,अजित कुमार अभिलाष आदि पंचायत सचिव शामिल थे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में ऑपरेशन टॉर्च के तहत कैंट के राजाबाजार इलाके में रह रहे 6 परिवार को चौकी पर जमा करना होगा कागजात

No comments:
Post a Comment