Latest News

Monday, December 01, 2025

काशी तमिल संगमम 4.0 की तैयारियों का उच्च-स्तरीय निरीक्षण: नमो घाट पर जिलाधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा

वाराणसी: काशी तमिल संगमम 4.0 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने नमो घाट पर चल रही तैयारियों और स्थल (ग्राउंड) का गहन निरीक्षण किया।


यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में प्रदेश भर की भांति ही बनारस के बिजली कर्मियों का संघर्ष आंदोलन के दूसरे वर्ष भी रहा जारी

अधिकारियों की टीम ने विशेष रूप से नमो घाट पर स्थापित की जा रही विशेष प्रदर्शनियों, सांस्कृतिक मंचों और वेंडर्स स्टॉलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने और स्वच्छता व सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा कि "नमो घाट संगमम का मुख्य केंद्र है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यहाँ आने वाले तमिलनाडु के प्रतिनिधियों और आगंतुकों को सर्वोत्तम अनुभव मिले। सुरक्षा, पार्किंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार

नोडल अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि संगमम अपनी थीम "तमिल सीखें - तमिल कर्कालम" के अनुरूप दोनों क्षेत्रों की सांस्कृतिक एकता को दर्शाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह निरीक्षण इस बात को रेखांकित करता है कि जिला प्रशासन इस राष्ट्रीय महत्व के आयोजन को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी (ADM) आलोक वर्मा, और ADCP श्रवणन टी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: चिरईगांव विकास खंड में 78 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, आनन-फानन में मुख्य अतिथि ने बिना रस्में पूरी हुए दे दिया प्रमाण पत्र तो वही ब्लॉक प्रमुख ने शादी संपन्न होने के बाद दिया आशीर्वाद

No comments:

Post a Comment