Latest News

Wednesday, December 03, 2025

नशीले कफ सिरप का 2000 करोड़ का काला कारोबार, ईडी की प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा

लखनऊ: नशीले कफ सिरप की तस्करी करने वाला सिंडीकेट कितना शक्तिशाली और संगठित है, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि ईडी की शुरुआती जांच में करीब 2हजार करोड़ रुपये के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। मामले की गहराई ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को भी चौंका दिया है। एजेंसी अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ते हुए उन लोगों तक पहुँचने में जुटी है, जो छिपकर इस गोरखधंधे को संरक्षण देते रहे हैं।




सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने एसटीएफ, एसआईटी, जिला पुलिस और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की अब तक की कार्रवाइयों का विस्तृत ब्यौरा एकत्र कर लिया है। जांच अधिकारियों के मुताबिक, यह सिंडीकेट तीन राज्यों और विदेश तक फैला हुआ है, जहां लगातार नशीला कफ सिरप भेजा गया और 2000 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध फायदा कमाया गया।

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि इस नेटवर्क को संरक्षण देने में पूर्वांचल के दो प्रभावशाली सफेदपोश नेताओं/बाहुबलियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि संरक्षण शुल्क के नाम पर मोटी कमाई होने के संकेत हैं। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि 27 तारीख से पहले माहौल गर्माने या कुछ ‘रगड़ाई’ जैसी कार्रवाई की संभावना भी खुफिया एजेंसियों द्वारा जताई गई है।जांच आगे बढ़ने के साथ इस पूरे काले कारोबार के पीछे सक्रिय असली चेहरों को बेनकाब करने की तैयारी तेज हो गई है।

No comments:

Post a Comment