वाराणसी: चिरईगांव विकास खंड के अंतर्गत बरियासनपुर स्थित इंटर मीडिएट कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को धूम धाम से उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के तहत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 78 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रस्मो-रिवाज के साथ संपन्न हुए इस कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता की एक अनूठी मिसाल पेश की। समारोह की रूपरेखा और प्रबंधन के विशाल आयोजन को सफल बनाने में विकास खण्ड के अधिकारीयों और कर्मचारियों के साथ साथ ग्राम प्रधानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी रिवीजन अर्जी पर हुई सुनवाई, एक दिसंबर को पड़ी अगली तारीख
कार्यक्रम का कुशल संचालन चिरईगांव विकास खण्ड के खंड विकास अधिकारी छोटे लाल तिवारी ने किया। अपनी प्रभावशाली शैली में उन्होंने न केवल मंच का संचालन किया, बल्कि सरकार की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। वहीं, इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन, व्यवस्थापन औरदेखरेख की जिम्मेदारी चिरईगांव ब्लॉक के समाज कल्याण अधिकारी शील भूषण त्रिपाठी ने निभाई। त्रिपाठी के नेतृत्व में विवाह मंडप से लेकर भोजन और उपहार वितरण तक की व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें: मंडी के स्थानांतरण की सूचना पर बौखलाये व्यापारी, बैठक कर जताया विरोध
अतिथियों की उपस्थिति और आशीष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर उपस्थित रहे। मंत्री अनिल राजभर ने फेरे और मंत्रोच्चार होने से पहले ही नवविवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दे दिया। अपने क्षण भर के संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के हाथ पीले करने के लिए संकल्पित है। सामूहिक विवाह योजना न केवल आर्थिक बोझ कम करती है, बल्कि समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर भी प्रहार करती है।
यह भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की ठगी, युवक-युवतियां पहुंचे शिवपुर थाने
ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार सिंह ने भी इस आयोजन को पुनीत कार्य बताते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार सिंह ने योजना का लाभ मिलने और विवाह संस्कार संपन्न होने के बाद, सरकार की तरफ से निर्धारित अनुदान राशि और गृहस्थी का सामान नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप भेंट किया। उन्होंने कहा कि एक ही मंडप के नीचे अलग-अलग जाति और धर्म के लोगों का विवाह संपन्न होना, 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को चरितार्थ कर रहा है। वर-वधु पक्ष के लोग और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में इस आयोजन के साक्षी बने। समारोह का समापन हर्षोल्लास और नवदंपतियों की विदाई के साथ हुआ, जहाँ हर चेहरे पर सरकार की इस पहल के प्रति संतोष और कृतज्ञता का भाव दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ किया टिफिन बैठक

No comments:
Post a Comment