वाराणसी: जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र निवासी युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोपी सीतापुर निवासी नसीम को मिर्जामुराद पुलिस ने रखौना बाईपास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर उसका मेडिकल कराया।
जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर आरोपी ने अजय कुमार नाम से आईडी बनाई थी। बातचीत के दौरान उसने दोस्ती बढ़ाई और झांसे में लेकर 29 अगस्त को अपने साथ ले गया। इसके बाद शादी कर ली। कुछ दिन बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर मारपीट की। उसने अपने परिवार को लोगों को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी रिवीजन अर्जी पर हुई सुनवाई, एक दिसंबर को पड़ी अगली तारीख
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी नसीम को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मिर्जामुराद प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल कराया गया। पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म, धोखाधड़ी, मारपीट और उत्तर प्रदेश धर्मांतरण निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी खैराबाद थाना क्षेत्र के सीतापुर निवासी नसीम को गिरफ्तार किया गया है
यह भी पढ़ें: मंडी के स्थानांतरण की सूचना पर बौखलाये व्यापारी, बैठक कर जताया विरोध

No comments:
Post a Comment