वाराणसी: कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने जैतपुरा और सारनाथ एसओ समेत सात दरोगाओं का तबादला किया है। सारनाथ और जैतपुरा एसओ का गैरजनपद स्थानांतरण होने के बाद कार्यमुक्त किया गया है। वहीं चोलापुर एसओ योगेंद्र प्रसाद को लाइनहाजिर कर कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में सजेगी 53वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, 504 प्रतिभागी दिखाएंगे नवाचार की झलक
जैतपुरा एसओ उपनिरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा और सारनाथ एसओ उपनिरीक्षक शिवानंद का गैरजनपद स्थानांतरण होने पर कार्यमुक्त किया गया है। वहीं पुलिस लाइन में मीडिया सेल से संबद्ध उपनिरीक्षक पंकज कुमार त्रिपाठी को सारनाथ एसओ बनाया गया है।
उपनिरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह को थाना दशाश्वमेध के थानाध्यक्ष पद से हटाकर थानाध्यक्ष जैतपुरा बनाया गया है। उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर थानाध्यक्ष दशाश्वमेध नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक दीपक कुमार को थाना प्रभारी पर्यटक थाना के पद से हटाकर थानाध्यक्ष चोलापुर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: ग्रामपंचायत सचिवों ने एडीओ पंचायत को सौंपा डोंगल

No comments:
Post a Comment