Latest News

Monday, November 10, 2025

140 करोड़ भारतीयों को सौगात, UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप – अब आपका आधार रहेगा मोबाइल में

लखनऊ: देशभर के 140 करोड़ से ज्यादा आधार धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। ईडीएआई (UIDAI) ने अपना नया और स्मार्ट आधार ऐप लॉन्च कर दिया है। इसकी जानकारी खुद UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (Twitter) पर दी।


यह भी पढ़ें: वाराणसी को मिले नये अपर पुलिस उपायुक्त, तीन सब इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर

अब लोग अपने आधार कार्ड को हर समय मोबाइल में डिजिटल रूप में रख पाएंगे। इस ऐप के जरिए न केवल आधार कार्ड को सुरक्षित तरीके से स्टोर करना आसान होगा, बल्कि इसे किसी के साथ शेयर करना या वेरिफाई कराना भी पहले से कहीं अधिक सहज हो जाएगा।

क्यों लाया गया नया ऐप?

UIDAI का कहना है कि इस ऐप का मकसद लोगों को आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी रखने से मुक्ति दिलाना है। अब पहचान साबित करने के लिए बस मोबाइल में मौजूद डिजिटल आधार ही काफी होगा। ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन, क्यूआर कोड वेरिफिकेशन और बायोमैट्रिक लॉक/अनलॉक जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने किया मतदाताओं से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में जुड़ने की अपील

ऐसे करें सेटअप

  • अपने एंड्रॉयड या iPhone में Play Store/App Store से “Aadhaar” ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप खोलें और आवश्यक परमिशन देकर अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • फिर अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें।
  • अब फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करें और एक सिक्योरिटी पिन सेट करें।
  • बस! अब आपका डिजिटल आधार तैयार है उपयोग के लिए।

यह भी पढ़ें: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आंदोलन तृतीय चरण की शुरुआत लखनऊ से हुई

ऐप के खास फीचर

  • QR कोड से आधार शेयर करने की सुविधा।
  • तय करें कि कौन-सी जानकारी शेयर करनी है और कौन-सी नहीं।
  • बायोमैट्रिक लॉक/अनलॉक फीचर से सुरक्षा दोगुनी।
  • आधार के उपयोग का पूरा रिकॉर्ड देखने की सुविधा।
  •  परिवार के सभी सदस्यों के आधार एक ही ऐप में जोड़ने का विकल्प।

UIDAI का संदेश

UIDAI ने कहा है कि यह ऐप देश के हर नागरिक के लिए “Digital Identity, Secure Identity” का नया अध्याय साबित होगा। यह ऐप पूरी तरह सुरक्षित, सरकारी और मुफ्त है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे वाराणसी, काशीवासियों को एक और वंदेभारत की सौगात

No comments:

Post a Comment