वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस के अंतर्गत नये अपर पुलिस उपायुक्त के तौर पर पुलिस अधिकारी नृपेन्द्र को शासन की ओर से नई तैनाती मिली है। वह इससे पहले हरदोई में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के पद पर तैनात रहे। वहीं वाराणसी के काशी जोन में तीन सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है।
यह भी पढ़ें: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने किया मतदाताओं से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में जुड़ने की अपील
इनमें काशी विश्वनाथ मंदिर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर उमेश चंद्र विश्वकर्मा को थाना चौक में नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा चौकी प्रभारी सोनिया सब इंस्पेक्टर पुष्कर दूबे को चौकी प्रभारी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पद पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी दशाश्वमेध बनाये गये सब इंस्पेक्टर विवेक सिंह के स्थानांतरण में तब्दीली करते हुए उन्हें चौकी प्रभारी सोनिया के पद पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आंदोलन तृतीय चरण की शुरुआत लखनऊ से हुई
इसके अलावा चौकी प्रभारी रामनगर कस्बा सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह और चौकी प्रभारी दशाश्वमेध सब इंस्पेक्टर अनुजमणि तिवारी के स्थानांतरण पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे वाराणसी, काशीवासियों को एक और वंदेभारत की सौगात

No comments:
Post a Comment