वाराणसी: जायसवाल क्लब के संस्थापक अध्यक्ष मनोज जायसवाल जी ने आज बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन शोभायात्रा आज मां गंगा की गोद में मनाया गया जायसवाल क्लब हर वर्ष कुछ नया करता हैं और समाज को अपने आराध्या के प्रति जागरूक करना एक विजन है।।
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में फरियादियों की सुनी समस्याएं
प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल ने कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्म उत्सव के उपलक्ष में विगत 15 दिवसीय इस शोभायात्रा पखवारा जायसवाल क्लब के लोगों के द्वारा जगह जगह पूरे हिंदुस्तान में निकाली जाति है। आज इसका समापन काशी के *मां गंगा* की गोद में किया गया है। समाज के लोगों ने तमाम महिलाओं बच्चों ने अस्सी घाट से बजड़े में बैठकर नमो घाट तक भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के आरती, भजन, पूजन, अर्चन करते हुए स्वजाति समाज के लोगों ने अपने आराध्या के प्रति जो *विजन* पूरे देश में चलाने का काम किया है वो कही ना कही एक बड़ा मैसेज देने का काम करेगा।
यह भी पढ़ें: सीएमओ ने किया चिकित्सा प्रमाणन, अब पैरा ओलंपिक में दिखाएंगे प्रतिभा
शोभायात्रा हिंदुस्तान ही नहीं पूरे देश में जायसवाल क्लब के स्वजातीय भाइयों के द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ निकला जाता है आज जरूरत हैं हम सभी स्वजातीय बंधुओं को समाज को *मिशन* नहीं *विजन* के रूप में मनाने और दिखाने का काम करना चाहिए कई क्षेत्र में ऐसे उदाहरण है कि हमारे समाज को एक जरूरत के रूप में तो जरूर रक्खा जाता हैं लेकिन जब समय आता है समाज को उसका हक देने का तो कहीं ना कहीं अनदेखा अनसुना किया जाता है इसका कारण कुछ हद तक हम स्वजातीय समाज के लोग भी है क्योंकि हम आज भिन्न-भिन्न नाम से जाति में बटे हुए हैं। हम सभी को एक होने की जरूरत हैं देश को अपनी ताकत का अहसास कराने की जरूरत हैं जब तक हम अपनी ताकत का एहसास नहीं करेंगे तो हम अपने मूलभूत अधिकार सुविधा को पाने से पीछे रह जायेगे।
यह भी पढ़ें: बिजली बिल राहत योजना 2025 से उपभोक्ताओं को मिलेगी ऐतिहासिक राहत-नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा
हम उस आराध्या सहस्त्रबाहु अर्जुन के वंशज है जिन्होंने रावण जैसे बलशाली तीनों लोक पे अपना पताका फहराने वाले को भी छ: माह तक बंधक बना कर रक्खा था हमें अपने ताकत को समझने और देश को समझाने की जरूरत हैं हमारे अग्रज आदरणीय *मनोज जायसवाल* जी ने जो समाज को एक *माला* में पिरोने का प्रतिज्ञा किया हैं उसी से संभव हैं आइए हम सभी आज इस मंच से एक वचन लेकर जाते है कि मनोज जायसवाल के इस विजन को समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने और जोड़ने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय गौ तस्कर गैंग के दो अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
समापन के दौरान उपस्थित समाज के लोगों में सर्वश्री प्रो कृपा शंकर जायसवाल, अनूप जायसवाल जी,राजकुमार जायसवाल, नंदलाल जायसवाल,संरक्षक सी ए बृजेश जायसवाल, डॉ नीलम गुप्ता, डा प्रेम नारायण जी, स्वीटी जायसवाल, रमेश जायसवाल, चेयरमैन शिवम ख़ेतसराय,रामकुमार जायसवाल,हेमंत जायसवाल,अजय जी, राजेश जायसवाल,कमलेश जायसवाल
यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय गौ तस्कर गैंग के दो अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

No comments:
Post a Comment