Latest News

Tuesday, November 11, 2025

सीएमओ ने किया चिकित्सा प्रमाणन, अब पैरा ओलंपिक में दिखाएंगे प्रतिभा

वाराणसी: ग्राम ऐली, तिवारीपुर, थाना चौबेपुर के निवासी महेश प्रताप का मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी के निर्देशन में सावधानीपूर्वक चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। डॉ प्रवीण ने बताया कि वे पोस्ट पोलियो रेसिडुअल पैरालिसिस, जो एक प्रकार की गति-संबंधी विकलांगता है, से ग्रसित हैं। परीक्षण के उपरांत डॉ. चौधरी द्वारा उन्हें चिकित्सा निदान प्रपत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जिससे वे पैरालंपिक खेलों में प्रतिभाग कर सकेंगे।



महेश प्रताप पिछले चार वर्षों से पैरा एथलेटिक्स के तहत भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। अब तक वे 12 राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। इनमें बेंगलुरु में आयोजित पैरालंपिक खेल भी शामिल हैं, जहाँ उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।


उनकी मेहनत, लगन और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें पैरा एथलेटिक्स के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक पहचान दिलाई है। उनके प्रदर्शन से न केवल वाराणसी, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।


खेल जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इसी तरह निरंतर अभ्यास और सहयोग मिलता रहा तो श्री महेश प्रताप निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment