वाराणसी शहर को सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अतुलानंद से कचहरी चौराहा तथा चौका घाट से मैदागिन चौराहा तक के मार्ग पर विद्युत पोल शिफ्टिंग, डक्टिंग एवं भूमिगत कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि क्षेत्र में फैले अव्यवस्थित तारों, पोलों एवं ट्रांसफार्मरों को योजनाबद्ध एवं सौंदर्यपरक रूप से व्यवस्थित किया जा सके।
आज वीडीए के उपाध्यक्ष श्री पुर्ण बोऱा एवं बिजली विभाग की टीम द्वारा उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा यह निर्देश दिए गए कि प्रस्तावित क्षेत्र में विद्युत पोल शिफ्टिंग, डक्टिंग एवं अन्य यूटिलिटी कार्यों का विस्तृत अनुमान (Estimate) तैयार कर सात दिनों के भीतर विकास प्राधिकरण को उपलब्ध कराया जाए, ताकि कार्यवाही को समयबद्ध रूप से प्रारंभ किया जा सके।

No comments:
Post a Comment