वाराणसी: नवागत नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने नगर आयुक्त के पद पर कार्यभार ग्रहण कर आज अपने कार्यालय में नगर निगम के अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की गयी तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली गयी। नगर आयुक्त द्वारा आगामी दिनांक-5 नवम्बर को पड़ने वाले देव दीपावली पर्व को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी घाटों पर बेहतर साफ सफाई की जाय तथा घाटों पर लगे सभी पोलों पर लाइटें ठीक हों।
यह भी पढ़ें: उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा द्वारा सोशल मीडिया टीम की बैठक आयोजित — CMS पोर्टल एवं Citizen App की कार्यप्रणाली की समीक्षा
देव दीपावली पर्व पर नोडल अधिकारियों के द्वारा नियमित भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को ठीक कराया जाय। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था की समीक्षा की तथा माडल वार्डो में हो रहे कार्यो जन जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की गयी तथा निर्देशित किया गया कि माडल वार्डो में प्रभावी रूप से जनजागरूकता का कार्य किया जाय तथा डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य शत प्रतिशत किया जाय।
यह भी पढ़ें: एनआईएफटी वाराणसी में साइबर अपराध जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यालय में आने वाले नागरिकों से संयमित एवं विनम्रता के साथ मिले तथा समयान्तर्गत उनके कार्यो को करायें, जिससे नगर निगम की छवि अच्छी हो। साथ ही नगर आयुक्त द्वारा खाली पदों पर तैनाती हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। उसके पश्चात नगर आयुक्त द्वारा कार्यालयों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में बेतरतीब पत्रावलियों को समेकित कर रखने के निर्देश दिये गये तथा कार्यालयों में बेहतर साफ सफाई रखने के निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़ें: अब सिर्फ नंबर नहीं, दिखेगा कॉलर का असली नाम!
बैठक एवं निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त सविता यादव, विनोद कुमार गुप्ता, संगम लाल, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, जितेन्द्र कुमार आनंद, समस्त जोनल अधिकारी, मुख्य अभियन्ता आर0के0 सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एस0के0 चौधरी, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरफ्तार, 34 बैंक के एटीएम कार्ड व 30 हजार नकद बरामद
 
 

 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment