Latest News

Wednesday, October 29, 2025

अब सिर्फ नंबर नहीं, दिखेगा कॉलर का असली नाम!

मोबाइल पर अब आने वाली कॉल्स में सिर्फ नंबर नहीं, बल्कि कॉल करने वाले का असल नाम भी नजर आएगा। दूरसंचार विभाग (DoT) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे अगले एक हफ्ते में कम से कम एक सर्किल में “कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन” (CNAP) सेवा की शुरुआत करें।


यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरफ्तार, 34 बैंक के एटीएम कार्ड व 30 हजार नकद बरामद

इस नई सुविधा के लागू होने के बाद कॉल रिसीव करने से पहले ही आपको पता चल जाएगा कि कॉल किस व्यक्ति के नाम से की जा रही है। इसका मकसद फर्जी कॉल, ठगी और स्पैम से लोगों को बचाना है।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट से सपा को राहत, मदरसा शिक्षा सुधार पर सरकार का बड़ा फैसला

यानी अब कोई अनजान नंबर से फोन आएगा, तो पहले ही स्क्रीन पर सामने वाले का **असली नाम चमक जाएगा.ताकि आप तय कर सकें,कॉल उठानी है या नहीं!

यह भी पढ़ें: संयुक्त कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने राजकीय कृषि बीज भंडार का किया निरीक्षण

No comments:

Post a Comment