Latest News

Thursday, October 30, 2025

एनआईएफटी वाराणसी में साइबर अपराध जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

वाराणसी: गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय साइबर जागरूकता माह अक्टूबर 2025 के तहत पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की अपराध शाखा साइबर सेल ने एनआईएफटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी), टीएफसी चांदमारी, शिवपुर में साइबर अपराधों से बचाव संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया। पुलिस आयुक्त के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस आयुक्त अपराध के पर्यवेक्षण तथा पुलिस उपायुक्त अपराध व सहायक पुलिस आयुक्त साइबर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।


यह भी पढ़ें: अब सिर्फ नंबर नहीं, दिखेगा कॉलर का असली नाम!

दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता सहायक पुलिस आयुक्त साइबर श्री विदुष सक्सेना ने एनआईएफटी के छात्र-छात्राओं को साइबर ज्ञान पुस्तिका वितरित की तथा वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने साइबर अपराधों की शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930, वेबसाइट www साइबर क्राइम,gov, इन तथा संचार सार्थी पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में कुल 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरफ्तार, 34 बैंक के एटीएम कार्ड व 30 हजार नकद बरामद

इस कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त साइबर विदुष सक्सेना, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया व एनआईएफटी के अधिकारीगण, आदर्श सिंह (साइबर सेल) उपस्थिति रहे. सभी लोगों के द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाव के प्रमुख सुझाव.

1. डिजिटल अरेस्ट व पुलिस/सीबीआई/नारकोटिक्स/कस्टम विभागों के नाम से आने वाले ब्लैकमेलिंग कॉल या मैसेज से सावधान रहें।  

2. मेल या मैसेज के माध्यम से आने वाले किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही मोबाइल में कोई एपीके फाइल डाउनलोड करें।  

3. गूगल सर्च पर कस्टमर केयर के नाम से उपलब्ध नंबरों पर बिना जांचे विश्वास न करें।  

4. किसी भी डर या लालच में न आएं, क्योंकि यहीं से साइबर अपराध की शुरुआत होती है।  

5. सोशल मीडिया के विभिन्न सेफ्टी फीचर्स जैसे टू-स्टेप वेरिफिकेशन व प्राइवेसी ऑन पोस्ट का ध्यान रखें।  

6. सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से मित्रता न करें न ही व्यक्तिगत जानकारी शेयर करें।


नोट: साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें या www साइबर क्राइम,gov, इन पर शिकायत दर्ज करें। नजदीकी थाने के साइबर हेल्प डेस्क या साइबर सेल से भी संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट से सपा को राहत, मदरसा शिक्षा सुधार पर सरकार का बड़ा फैसला

No comments:

Post a Comment