वाराणसी: मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर ग्राम निवासी 20 वर्षीय रहमान शाह की सऊदी अरब के अलकसीम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह हाल ही में एक निजी कंपनी में नौकरी करने के लिए विदेश गया था और घर से निकले उसे मात्र एक सप्ताह ही हुआ था।
यह भी पढ़ें: विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीएम योगी ने की राज्यस्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत
रहमान के सऊदी अरब पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद उसकी मौत की खबर से पूरा परिवार और गांव स्तब्ध रह गया। जैसे ही यह सूचना गांव पहुंची, वहां कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार, रहमान शाह तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था।
यह भी पढ़ें: यूपी के स्वास्थ्य में आया क्रांतिकारी परिवर्तन- सीएम योगी
परिवार को उससे बड़ी उम्मीदें थीं। परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ही उसने विदेश जाकर नौकरी करने का निर्णय लिया था। परिजनों ने बताया कि रहमान मेहनती और जिम्मेदार स्वभाव का था। उसकी संदिग्ध मौत से सभी गहरे सदमे में हैं। उन्होंने मृतक का शव सऊदी अरब से भारत लाने की मांग की है। इस संबंध में परिजनों ने स्थानीय विधायक से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी बहनों को मिलेगा स्मार्टफोन, बढ़ेगा मानदेय- सीएम योगी
विधायक प्रतिनिधि ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी से बातचीत की है। प्रशासन स्तर से शव को जल्द से जल्द स्वदेश लाने और परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कचहरी में वकीलों ने दारोगा को पीटकर किया अधमरा, परिसर में पुलिस बल तैनात
No comments:
Post a Comment