Latest News

Tuesday, July 22, 2025

चंदौली में बदमाशों ने व्यवसाई को गोलियों से भूना, कार पर फायरिंग कर जिम से बाहर बुलाया था; पहुंची पुलिस

चंदौली: अलीनगर थाना अंतर्गत डिहवा गांव ने सोमवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने जिम संचालक को गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश मौके से भाग गए। गोली लगने से घायल व्यवसाई को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: कोनिया पुल पर बाइक दुर्घटना, युवक वरुणा नदी में गिरा, तलाश जारी

क्षेत्र के डिहवा गांव निवासी अरविंद यादव उर्फ बिंदू (45) गांव में जिम चलाता है। इसके साथ ही वह प्लाॅटिंग का काम करता है। वहीं, पीडीडीयू नगर के परमार कटरा में उसकी कपड़े की दुकान भी है। सोमवार की रात साढ़े 11 बजे अरविंद गांव में स्थित जिम में कुछ काम कर रहा था।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने किया हुकुलगंज में बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण

इसी बीच, बाइक सवार कुछ बदमाश आए और जिम के बाहर खड़ी अरविंद की थार गाड़ी पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर जब अरविंद बाहर निकला तो बदमाशों ने उसे कुछ बताने के बहाने अपने पास बुलाया। जैसे ही अरविंद उनके पास पहुंचा एक बदमाश ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए पांच गोलियां मारी। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी में चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, कॉलोनियों की ओर बढ़ने लगा पानी, तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा

गोली अरविंद के सिर, गर्दन और पीठ में लगी, जिससे वह वहीं पर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश अपनी बाइक से वहां से भाग निकले। शोर सुनकर एकत्र ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद अरविंद को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। इस सबंध में सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि जख्मी व्यवसाई को अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: उपजिलाधिकारी सेवराई ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा,लोगों की सुनी समस्याएं

No comments:

Post a Comment